HomeBreking Newsभारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर...

भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की

India vs New Zealand: भारत ने लखनऊ में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 99 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए मैच में जीत हासिल की थी. लखनऊ में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन बनाए.

भारत के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान शुभमन 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. ईशान ने भी 2 चौके लगाए. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. सुंदर ने भी एक चौका लगाया।

भारत ने न्यूजीलैंड को 99 रनों पर रोका 
न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन ही बना पायी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान सेंटनर ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका भी लगाया. ओपनर फिन ऐलन 11 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे भी 11 रन ही बना सके. चैंपमैन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिशेल भी कुछ खास नहीं कर सकेय वे 8 रन बनाकर आउट हुए. 

अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी 
भारत के लिए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में महज 7 रन देकर 2 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया. दीपक हुड्डा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक सफलता हाथ लगी. 





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments