–रायपुर,,, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा संचालित स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ में कार्यरत शिक्षकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 30 एवम 31 जनवरी को स्व. अनन्त राम बर्छिहा बहुउद्देशीय भवन नरदहा (रायपुर ) में आयोजित है । उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि कार्यशाला में स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ के 154 शिक्षक–शिक्षिकाएं शामिल होंगे , यह कार्यशाला डॉ. खूबचंद बघेल शिक्षण समिति एवम केंद्रीय शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन 30 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से चोवाराम वर्मा (केंद्रीय अध्यक्ष छ.म.कु.क्ष.समाज ) के मुख्य आतिथ्य , रघुनन्दन लाल वर्मा (केंद्रीय महामंत्री छ.म.कु.क्ष.समाज ) की अध्यक्षता , डॉ. कृष्ण कुमार नायक ( केंद्रीय उपाध्यक्ष एवम अध्यक्ष डॉ. खूबचंद बघेल शिक्षण समिति ) , महेश वर्मा (केंद्रीय उपाध्यक्ष ) , राजप्रधान गण — दशरथ वर्मा , ठाकुर राम वर्मा , भुनेश्वर वर्मा , इंजी.रामकुमार वर्मा , धर्मेंद्र सरसिहा , भुनेश्वरी वर्मा , दुलारी वर्मा , मेहत्तर राम वर्मा , चंद्रशेखर परगनिहा , जागेश्वर वर्मा सहित केंद्रीय पदाधिकारी / प्रकोष्ठ प्रभारी / सदस्य गण / महिला युवाध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा । दो दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख प्रबोधक के रूप में– राजेन्द्र वर्मा उपसंचालक , प्राचार्य डाइट रायपुर , श्री लेखराम वर्मा व्याख्याता डाइट रायपुर , यशवंत वर्मा सेवानिवृत्त सहायक संचालक ,