शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजली नगर भिलाई 3 में पदस्थ प्रधान पाठक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय कुमार मैथिल के प्रयास जिसमें समुदाय को शाला से जोड़कर बच्चे के शैक्षिक विकास एवं विद्यालय के विकास में बालकों का योगदान के उद्देश्य विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना समुदाय की सहभागिता से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जायसवाल विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नीरज वैध प्राचार्य निशा जैन प्राचार्य मीरा अनिल कुमार छत्तीसगढ़ शिक्षक महा फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संकुल समन्वयक राजेश पाल संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा देवेंद्र जोशी गनियारी जिला अध्यक्ष जलेश्वर एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम पार्षद खिलावन वर्मा आदि के उपस्थिति में बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर संस्था प्रमुख संजय मैथिल इंदल परगनिहा विद्यालय के शिक्षक कुसुम अग्नेकर इंद्रानी साहू प्रतिभा पानतवाने फिरदोस मैडम मृगनैनी यादव कल्पना प्रधान मनीषा ब्रह्मभट्ट तथा प्रबंध समिति के निर्भय पटेल कलिंदरी नायक निकिता का से वार मंजू पासवान भुनेश्वरी सिंह अनीता पूर्व एल्डरमैन हेमंत ठाकुर मनीषा देशमुख गीता चतुर्वेदनी जय श्री देवांगन प्रमिला वर्मा किरण ठाकुर शर्मा मैडम एवं समस्त पालक ग्रामीण जन एवं बच्चे उपस्थित हैं
