भिलाई। जयंती स्टेडियम के सामने मैदान पर शनिवार का दिन राममय हो गया। यहां सर्वधर्म समभाव के उद्देश्य से 21 हजार से ज्यादा भक्तों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया। शाम 4.30 बजे से शुरू हुआ पाठ, 6.30 बजे तक चला। इसके बाद रामायणजी की महाआरती की गई। इस दौरान भिलाई के नाम दो नए रिकॉर्ड भी बने।पहला 21 हजार भक्तों के एक साथ सुंदरकांड पाठ करने के दौरान दोनों हाथ उठाकर जयकारा लगाने का और दूसरा किसी आयोजन में पहली बार इतनी संख्या में आयोजन समिति की ओर से मेट (चटाई) वितरण का। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसे दर्ज किया गया। मौके पर संस्था के हेड डॉ.मनीष बिश्नोई ने पहुंचकर इस अनूठे रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र आयोजन समिति के प्रमुख व सांसद विजय बघेल को सौंपा।

इसी के साथ पंडाल में मौजूद हजारों भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे के साथ खुशी जाहिर की। एक खास बात और रही कि आयोजन की थीम सर्व कल्याणार्थ, सर्वधर्म समभाव के तहत आयोजन स्थल पर एक ओर ट्विनसिटी के लगभग सभी समाजों के प्रमुख मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के गुरुओं को स्थान दिया गया। आयोजन में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, अरविंदर सिंह खुराना, सिख पंचायत के चेयरमैन जसबीर सिंह चहल, गुरुनाम सिंह कुका, शारदा गुप्ता सहित वरिष्ठ व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।