**छुरा**** गरियाबंद जिले के छुरा नगर बस स्टैंड थाना के बगल में समाजसेवियों के द्वारा नेकी की दीवार पहल किया गया था।गरियाबंद जिले के जिलाधीश कलेक्टर सर जी के हाथों शुभारंभ किया गया था इस कार्यक्रम में दिव्यांगों व बुजुर्गों का विशेष सम्मान कलेक्टर के हाथों किया गया था 2 वर्ष पूर्ण होने पर गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल ने दिव्यांगों व बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर नेकी की दीवार स्थल एक नई खुशियां मनाएं और दिव्यांगों बुजुर्गों के लिए भवन बनाने साथ ही गर्मियों के दिनों पीने की पानी की यात्रियों व स्कूली बच्चों की समस्याओं को शासन प्रशासन से दूर करने अपील किया दिव्यांग भाइयों ने भी शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद किया।
पूरी दुनिया एक परिवार है इस परिवार की यह दीवार नेकी की दीवार है*
RELATED ARTICLES