खबर हेमंत तिवारी ,,,,,,,,,,छुरा.. जिले के छुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी निवासी शैलेंद्र ध्रुव प्रोजेरिया नामक बिमारी से ग्रसित हैं । जो कि 17 साल में ही बुढ़ापे जैसे दिखाई देते हैं। जिसने एक वर्ष पूर्व कलेक्टर बनने की इच्छा जताई थी। जिस पर सरकार के प्रशासनिक आदेश पर गरियाबंद जिले के एकदिन का उद्घघोषित कलेक्टर बनाया गया था। साथ ही गरियाबंद जिले के एसपी, कलेक्टर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुख्यमंत्री निवास बुलाकर मुलाकात की थी। और कई मिडिया ने इसको प्रमुखता से दिखाने के साथ शैलेन्द्र ध्रुव के पास पहुंच कर इंटरव्यू भी लिया था और कई दिनों तक यह मामला मिडिया में छाया रहा। साथ ही शैलेन्द्र को पढ़ाई लिखाई सहित सभी प्रकार से मदद का आश्वासन भी मिला था।लेकिन बड़ी विडम्बना है कि शैलेन्द्र ध्रुव पिछले एक सप्ताह से बिमार से पीड़ित है और बिस्तर पर हैं किंतु अभी तक कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं जनप्रतिनिधियों ने उनका सुध लिया। हालांकि उनके पिता अपने स्तर पर ईलाज करा रहे हैं किंतु उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि ईलाज हेतु कोई प्रशासनिक मदद मिले तो इनका ईलाज रायपुर जैसे कोई बड़े हास्पिटल में ले जाकर करा पाऊंगा।
