Homeअन्यहमारा प्रयास लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना है :निरोटी

हमारा प्रयास लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना है :निरोटी

देवरीबंगला / हमारा प्रदेश निर्माण व विकास के कार्यों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का प्रथम दायित्व है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारे प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार कार्य कर रही है। यहां के किसान खुशहाल हो रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। ग्राम पंचायत नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए कार्य करें। यह बातें जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी ने ग्राम पंचायत राणाखुजी व आश्रित ग्राम मडवापथरा मैं विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कही। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खुमानसिंह कुरोटी, जनपद सदस्य संतोषी ठाकुर, सरपंच पोषणबाई तारम, उपसरपंच सुभाषचंद्र साहू, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष संतराम तारम, जोन प्रभारी ढालसिंह ठाकुर, सुरेश निषाद, द्वारका साहू, मुरली महाराज, नोहरू ठाकुर, जितेंद्रकुमार चनाप, पंच त्रिवेणीबाई, हीरोबाई, हेमलता, पंचूराम यादव, नीलकंठ गांवरे, आरती दुबे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों ने राणाखुजी में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, मडवापथरा में मुक्तिधाम शेड निर्माण तथा देवबावली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments