रिसाली (सतीश पारख) दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पुरैना में 21 एवम 22 जनवरी को जस झांकी महोत्सव का सफल आयोजन संपन्न हुवा उपरांत 23 जनवरी से 31 जनवरी तक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह निरंतर जारी है । भागवत कथा पंडित पुरुषोत्तम शर्मा के मुखारबिंद से पुरैना वासी श्रवण कर धर्म लाभ उठा रहे है उक्त आयोजन श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में समस्त पुरैना वासियों के सहयोग से आयोजित है। श्रीमद्भागवत के अंतिम दिवस 31 जनवरी को महा भोग भंडारा भी आयोजित है।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा जस झांकी महोत्सव का सफल आयोजन…श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह 31 तक
RELATED ARTICLES