उतई (सतीश पारख) दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत उतई के मुख्य सब्जी बाजार के अंदर सालों पूर्व देश के महान क्रांतिकारी सुभाषचंद बोस की प्रतिमा स्थापित की गई थी प्रति वर्ष स्वंत्रता ओर गणतंत्र दिवस पर बकायदा प्रतिमा स्थल की सफाई कर प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती थी । किंतु इस गणतंत्र नगर पंचायत प्रशासन ने भी उसकी सुध नहीं ली करीब ही मछुआ सहकारी समिति के कार्यालय में आयोजित ध्वजरोहण कार्यक्रम में नगर प्रतिनिधि और पंचायत अधिकारी उपस्थित हुवे उसी मार्ग से गए किंतु किसी ने खंडित प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार सहित साफ सफाई रंग रोगन सहित गणतंत्र दिवस पर प्रतिमा का सम्मान करना भी जरूरी नहीं समझा ।नगर पंचायत को चाहिए देश के महान शहिद का सम्मान ना कर सके तो उसके अपमान होने से भी बचाने की जवाबदेही उनकी ही है। यदि बाजार के मध्य प्रतिमा का रखरखाव करने में दिक्कत आ रही है तो प्रतिमा को ससम्मान नगर पंचायत परिसर में स्थापित किया जाना चाहिए।