दुर्ग। गंणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनकी सेवा, निष्ठा, लगन, कर्तव्य निष्ठा के फलस्वरूप मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सालय दुर्ग की सर्जन डा सरिता मिंज को 334 मेजर सर्जरी के लिए सम्मान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे पदस्थ स्वास्थ्य सुपरवाइजर व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी बीईईटीओ सैय्यद असलम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचनालय एवं कुष्ठ और टी बी एच आई वी एडृस कोविड टीकाकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मान किया गया है। हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर करंजा भिलाई की श्रीमती मीना भारती स्वास्थ्य संयोजिका को संस्था गत प्रसव के उल्लेखनीय कार्य करने सम्मान दिया गया है। जिला चिकित्सालय दुर्ग के ओ टी के स्वीपर ललित टंडन को ओ टी मे नियमित साफ सफाई, नियमित उपस्थित पर सम्मान किया गया है। इस अवसर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, संभागायुक्त कावरे ,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा जे पी मेश्राम, सिविल सर्जन डा वाई के शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा,डी एच ओ डा सतीश मेश्राम, नोडल अधिकारी डा सी बी एस बंजारे ,डा एस के जामगडे ,डा कठौतिया डी पी एम पदमाकर शिंदे ,सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी है।