पाटन। ब्लॉक के ग्राम अरसनारा में 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व ग्राम पंचायत भवन में सरपंच हरिशंकर साहू ने ध्वजारोहण कर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जो हम इस आसमान के नीचे खुली हवा मे जो सांसें ले रहे हैं । वह हमारे उन वीरों एवं क्रांतिकारियों की बदौलत है जिन्होने माँ भारती को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी दिलाई। नमन करता हूं उन सभी आजादी के दीवानों को जो माँ भारती की आजादी के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदे को चुम लिया। नमन है उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिन्होंने अपना सर्वस्त्र न्यौछावर कर प्राणों की आहुति दे दी । 26 जनवरी 1950 को भारत देश का संविधान को लागू किया गया, तब से भारत एक गणराज्य देश कहलाता है । हमारा संविधान प्रत्येक व्यक्ति को उनका अधिकार दिलाता है। संविधान की विभिन्न मूल्यों को भी याद दिलाता है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है। हम सबको भी जब देश की रक्षा के विषय की बातों पर एक होकर दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से देने तैयार रहने की अवश्यक्ता है। ग्राम के मानस मंच पास ध्वजारोहण पूर्व सरपंच बलदाऊ प्रसाद वर्मा, कोमल वैष्णव, पूर्व सैनिक धनेश विश्वकर्मा जी ने किया। कर्मा भवन मे समाज के प्रमुख डेहर लाल साहू,नीलकंठ साहू, नंदकुमार साहू, पूर्व सैनिक रामनिवास साहू ने ध्वजारोहण किया। गाँधी चौक में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बुधु राम साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक भुवन बनपेला, पूर्व उपसरपंच ठाकुरराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय परिसर मे शाला प्रमुख डी आर वर्मा एवं डी एस मानकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर भारत माता की जयकारों के उदघोष के साथ पूरे गांव की गलियों में देश भावना को जागृत किया। इस अवसर पर रामकृष्ण निर्मल, अंकालू साहू, जोखू साहू,जयप्रकाश साहू, शीतल साहू, भगवती बनपेला, सीताराम सपहा, पीताम्बर ठाकुर, लक्ष्मण साहू, गुरुदेव साहू, मिलन सिंह साहू, मन्नूलाल विश्वकर्मा, श्यामू साहू, संतोष साहू, नारातक साहू, सुखचैन साहू, पुनीत साहू, नरेंद्र वर्मा, सनत गजपाल,अश्वनी साहू, किशन साहू, विनोद यादव, दुष्यंत वर्मा, राजूलाल साहू,सचिव अनीता धुरंधर,रोजगार सचिव नीलम साहू, उमा साहू, संतोषी साहू,बुँदेश्वरी वर्मा, मनटोरा ठाकुर, नीतू साहू,टोरिया बघेल, दुलेश्वरी साहू, इन्द्राणी साहू, सावित्री साहू, उत्तरा साहू, शिक्षकगण देवसिंह बंजारे,कमलेश सिंगौर,योगेंद्र साहू,रेणुका वर्मा, सु श्री मीनूकन्नौजे, सोमन ठाकुर, नरेंद्र कौशिक,कमलेश साहू, गोकुल साहू, पारसमनी साहू, ईश्वरकमल साहू, राहुल साहू, गजेंद्र वर्मा, पिंटू मानिकपुरी एवं ग्रामवासीजनो की उपस्थिति रहा।