छुरा….श्याम नगर में ब्रह्माकुमारीज के नए भवन की मंगलवार को आधारशिला रखी गयी। इंदौर-छत्तीसगढ़ जोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने सेवाकेंद्र भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन बनने से सेवाओं को नए आयाम मिलेंगे। यहाँ से बड़े स्तर पर सामाजिक कल्याण के लिए नशामुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियान भी समाज कल्याण के लिए चलाए जाएंगे। आज मुझे भूमिपूजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जल्द बनकर तैयार होगा भवन- जिला सदस्य चंदशेखर साहू ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि ब्रह्माकुमारीज के एक और नए भवन की आज नींव रखी गयी है। जल्द ही अब ये भवन बनकर तैयार हो यही शुभकामना है। सरपंच छन्नूलाल साहू ने कहा कि संस्थान से जुड़कर अनेकों लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल गया है। ब्रह्माकुमारी बहनें समाज को जोड़ने का कार्य कर रहीं हैं। पीथमपुर से आई बीके सुनीता दीदी ने कहा कि जो भाई-बहने भवन निर्माण में सहयोग रूपी अपनी अंगुली लगाएंगे उनका जन्मोजन्म का भाग्य बन जाएगा। अनेकों आत्माओं का होगा कल्याण- राजिम- नवापारा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके पुष्पा दीदी ने कहा कि ये भवन बनने से अनेकों लोगों का कल्याण होगा। भीलवाडा से आयीं इंद्रा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। श्याम नगर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके शीला दीदी ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। वर्षों का सपना आज साकार होगा। भवन की आज नींव रखी गयी है तो जल्द बनकर भी तैयार हो जाएगा। इस दौरान राजयोगिनी आरती दीदी, राजयोगी नारायण भाई सहित अन्य सभी ब्रह्माकुमारी दीदियों ने मिलकर शिव ध्वजारोहण किया।
श्याम नगर में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की रखी आधारशिला- जोनल निदेशिका राजयोगिनी आरती दीदी ने किया भूमिपूजन- सेवाकेंद्र से नशामुक्ति और जनकल्याण से जुड़े चलाये जाएंगे अभियान
RELATED ARTICLES