* रायपुर ,अमलेश्वर परिक्षेत्र बेटी बचाओ मंच ने बालिका दिवस के अवसर पर पी आर टी कॉलोनी अमलेश्वर में प्रतिभाशाली बालिकाओं का बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया । मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने उक्त अवसर पर देश व प्रदेश में नारी शक्ति की कल्याणकारी भूमिका को विस्तार से बताया । प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा तथा अमलेश्वर परिक्षेत्र अध्यक्ष स्वरा मिश्रा , चंदा बैस, शीतला मिश्रा, शैलेंद्र साहू, लालिमा चंद्राकर ,भावना साहू ,खुशी बघेल, अनीता दिवाकर ने प्रतिभाशाली बालिकाओं को पेन, डायरी तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उक्त सम्मान से सम्मानित किया । बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित बालिकाओं में मुख्य रूप से दीक्षा साहू, आर्या मिश्रा ,कशिश बैस ,संस्कृति चंद्राकर, कामिनी साहू ,भव्या तिवारी ,मृणाल नायडू ,निष्ठा ठाकुर, शुभांगी त्रिपाठी, श्रद्धा अवस्थी तथा केशिका देवांगन शामिल थे। संचालन स्वरा मिश्रा तथा आभार शीतला मिश्रा ने किया
बालिका दिवस पर बालिकाएं बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए*
RELATED ARTICLES