रोशन सिंह@उतई।शासकीय प्राथमिक शाला करगाडीह में जन सहयोग से माँ सरस्वती का मंदिर निर्माण व उनके मूर्ति की स्थापना किया गया। पंडित उमाशंकर अवस्थी ने विधि विधान से माँ सरस्वती के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।मंदिर का निर्माण बसंत सोनवानी ने अपनी स्वर्गीय पुत्री मोनिका सोनवानी के स्मृति में किया तथा मूर्ति क्षेत्र के जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ने दिया।इस सुखद क्षण में ग्राम के भारतीय सैनिक खिलेश्वर साहू ने प्राथमिक स्कूल के सभी बच्चों को जूता व मोजा दिया । शाला प्रबन्धन समिति द्वारा दानदाताओ का सम्मान किया गया।इस दौरान समाज सेवी हर्ष साहू ने कहा कि सरकार के विकास के साथ यदि जन सहयोग जुड़ जाता है तो सोने पर सुहागा हो जाता है यह एक जागरूक ग्राम की पहचान है।
इस अवसर पर बतौर अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के छोटे सुपुत्र समाज सेवी हर्ष साहू,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर ,जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी ,बोरिगारका सहकारी समिति अध्यक्ष राजेश साहू,समाज सेवी वेदनारायन साहू,सरपंच घनश्याम गजपाल,उपसरपंच संतोष सोनवानी,विधायक प्रतिनिधि जामवन्त गजपाल ,पर्यावरणविद रोमशंकर यादव,शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू,उपाध्यक्ष मन्नूलाल साहू,प्रधान पाठिका रूपा साहू,सहायक शिक्षिका रामति पाटिल,राजीव युवा मितान अध्यक्ष भेखचन्द साहू,संकुल समन्वयक महेंद्र साहू,संकुल प्रभारी प्राचार्या सीमा दवे, पंचगण कामेश्वर साहू,घनश्याम साहू,सुरेश बघेल ,मनीष सोनवानी,पूजा साहू,सरस्वती साहू,गीता पाटिल,संगीता बंधे,शीतल यादव,सरोजनी साहू व चिंतामणि गजपाल,माखन जांगड़े,पुनुक साहू सहित ग्रामीण व स्कुल के बच्चे उपस्थित थे