- 4 करोड़ की लागत से बने स्टेडियम में हुआ पहला आयोजन
विक्रम शाह ठाकुर@कुम्हारी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के तत्वावधान में वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत मिनीमाता क्रिकेट स्टेडियम में कराया गया, जिसमें टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पार्षद इलेवन वर्सेस सीएमओ इलेवन के बीच खेला गया मैच 10 ओवरों का रहा जिनमें पार्षद इलेवन ने सीएमओ इलेवन को 41 रन के बड़े अंतर से हराकर मैच जीत लिया गौरतलब है कि 4.25 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्टेडियम का यह पहला आयोजन है जिसका उद्घाटन मैच पार्षद व पालिका अधिकारियों के मध्य खेला गया । टॉस जीतकर पार्षद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर पालिका सीएमओ इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 49 रन ही बना पाए। इस प्रकार पार्षद इलेवन ने उद्घाटन मैच में जीत दर्ज की। मैच में पार्षद इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने मैच में पहला छक्का लगाया वहीं पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बेहतर कप्तानी व धारदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम
के लिए 2 ओवर फेंके जिसमें उन्हें एक सफतला भी मिला।

पालिका अधिकारी इलेवन की ओर से पालिका सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। वहीं मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर ने पूरे मैच के दौरान टीम के लिए संघर्ष करते हुए अंतिम ओवर तक टिके रहे उन्होंने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाये। आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए पार्षद इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी पार्षद थनेश पटेल के द्वारा 27 रनों के साथ अच्छी गेंदबाजी भी की गई। नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू ने भी अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में भरपूर योगदान दिया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने पार्षद इलेवन टीम की कप्तानी की तो वहीं मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर तथा मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल ने अपने बल्ले से रन बरसाएं नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने अपनी टीम की ओर से बॉलिंग की तो वहीं पार्षद ओमनारायण वर्मा ,महेश सोनकर ,मनहरण यादव एवं विनोद बंजारे सहित दोनों टीमों के अधिकारी कर्मचारियों एवं पार्षदों ने अपने खेल की प्रतिभा दिखाई। मैच में अंपायरिंग सुनील धीवर एवं कबीर ठाकुर ने किया वहीं स्कोरिंग भूपेंद्र पटेल ने तथा कमेंट्री लेखराम साहू ने किया। वहीं आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष के रवि कुमार , पार्षद जानकी ध्रुव, सती यादव, लता खैरवार, कुमारी बाई निषाद, रीना साहू, यूजेन्द्र साहू व नीतू रावते तथा एल्डरमैन पवन अग्रवाल, ललित राजपूत एवं शीश बंसल रहें। कार्यक्रम आयोजक ओमप्रकाश यादव एवं आकाश देवांगन रहे। इस रोमांचक मैच का नगरवासियों ने भरपूर आनंद लिया।