शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पतोरा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आज शिविर के समापन समारोह के अवसर पर रिसाली महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर अध्यक्ष के रूप मे, शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडेय, प्राध्यापक ए.के.श्रीवास्तव तथा मुख्य अतिथि के रूप में गांव की प्रबुद्ध सरपंच महोदया अंजिता साहू व पंच गोपेश साहू उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवक छात्र – छात्राएं प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा ग्रामवासियों से जुड़ने का प्रयास करते हैं। “शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा द्वारा शिक्षा राष्टीय सेवा योजना का लक्ष्य है”। रिसाली महाविद्यालय के ऊर्जावान स्वयंसेवकों ने पतोरा ग्राम की गलियों, सड़कों, स्कूल परिसर समेत तालाब की सफाई की। गांव में जन- जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्यपान से मुक्ति और स्त्री शिक्षा आदि के संदेश दिये। इन सात दिनों में छात्र – छात्राओं और ग्रामीण लोगों को अधिकाधिक लाभ हो इसके लिए शिविर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मुफ्त दवाओं का वितरण, लोकवाणी की चित्रा सिन्हा द्वारा छयरोग (टी. बी.) उन्मुलन कार्यक्रम भी चलाया गया। ग्राम की सरपंच अंजिता साहू और पंच गोपेश ने छात्र- छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया। सभी मुख्य अतिथियों ने कुशलता पूर्वक कार्यक्रम की सफलता पर रिसाली महाविद्यालय की प्राचार्य, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी लिनेंद्र कुमार वर्मा और उनके सहयोगी प्राध्यापक डॉ पूजा पांडेय व शंभू प्रसाद निर्मलकर को बधाई दी। अंत में सभी मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिनेंद्र कुमार वर्मा ने शिविर के कुशलता पूर्वक आयोजन हेतु रिसाली महाविद्यालय के प्रो.नूतन कुमार देवांगन, डॉ. ममता, व्यासनारायण देवांगन एवं समस्त सदस्यों का सहयोग स्वीकार करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।