*बेरला(सुनील नामदेव)- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक के ग्राम कुसमी से कुछ दिनो से शिकायत एवं सूचना मिलने पर बेरला थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस एवं थाना स्टाप के साथ ग्राम कुसमी में छापा मारने पर जेठूराम साहू को सट्टा पट्टी एवं नगद राशि 10100 रूपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं,आरोपी अपने घर के आस- पास में बैठक कर सट्टा-पट्टी लिखने का काम चला रहा था,आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया हैं,इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस,प्रधान आरक्षक संदीप साहू,भूषण मार्कण्डेय, तुकाराम निषाद,सुरेंद्र जांगड़े शामिल थे।
बेरला पुलिस ने सट्टा पट्टी के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया*
RELATED ARTICLES