रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए वादाखिलाफी से नाराज अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता महासंघ के आवाहन पर आज सोमवार 23 जनवरी को बूढ़ातालाब धरना स्थल में जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। आयोजन पूर्व धरना स्थल पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के नेता संतोष खांडेकर, राजेंद्र साहू, प्रवक्ता प्रदीप वर्मा तथा आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संघ के नेता श्रीमती पद्मावती साहू एवं श्रीमती सरिता पाठक तथा कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने धरना प्रदर्शन में आने वाले आंदोलनकारियों की व्यवस्था एवं मंच की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, स्कूल सफाई कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी सहायिका कर्मचारी नियमितीकरण व कलेक्टर दर पर भुगतान की मांग जो चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया था, के लिए 26 जनवरी के पूर्व संविदा अनियमित शब्द के माथे के कलंक से मुक्ति दिलाकर आजादी प्रदान करने हेतु आंदोलन कर रहे हैं। प्रातः 11 बजे बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर कर्मचारी एकत्रित होंगे।