पाटन। सर्वोदयी नेता,स्वन्त्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्वर्गीय उदयराम जी वर्मा की पुण्यतिथि ग्राम सेलूद में उनके मूर्ति स्थल पर माल्यर्पण कर मनाई गई l स्व श्री उदयराम वर्मा जी ने 15 वर्षो तक पाटन क्षेत्र से विधायक रहे l निश्वार्थ रूप से जनता की सेवा की वे अंग्रेजो के खिलाफ अपने क्षेत्र में देश प्रेमबाकी भावना को लोगो के दिल मे जगाया l जेल भी गये व किसानों को संगठित कर उनके हित मे कार्य किया, वे साहित्यकर भी रहे है l वे रामायण को छत्तीसगढ़ भाषा में नाटक लिखा जिसका मंचन प्रसिद्ध था l वे छत्तीसगढ़ भाषा मे नाटक लिखने वाले पहले व्यक्ति रहे है l स्वर्गीय वर्मा जी के साथ दुर्लभ पहलू यह भी है वे मंत्री नही होते हुये भी अंचल व जिले में मंत्री जी के नाम से मशहूर थे l जयंती के अवसर परश्रीमती जय श्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम सेलूद के पूर्व सरपंच खेमलाल साहू, सुरेंद्र बंछोर ग्राम सभा अध्यक्ष, नंद कुमार तिवारी पूर्व शिक्षक ने उनके द्वारा किये गए कार्यो एवं जीवन को स्मरण किया l

इस अवसर पर मनहरण लाल वर्मा,तिलक मढ़रिया,विजय नायक,राजेन्द्र वर्मा,टिकेंद्र वर्मा,नरसिंह कश्यप,लोचन वर्मा,हेमन्त वर्मा,सरपंच श्रीमती खेमिन साहू,धीनेन्द्र जांगड़े,घनश्याम कश्यप, चिंताराम देवांगन, ललित वर्मा,मयंक नायक,लता मढ़रिया,शशि कश्यप, कमला बघेल,निर्मला वर्मा,वत्सला नायक,हर्ष बघेल,रुपाली बघेल घनश्याम पटेल सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे l कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन ललित वर्मा ने किया ।