*रानीतराई।समीपस्थ ग्राम तेलीगुंडरा में राजीव युवा मितान एवं ग्रामवासी के सहयोग से ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप,विशेष अतिथि डा केके साहू सेक्टर प्रभारी,मनीष पटेल सरपंच,राजा राम साहू के करकमलों से किया गया।अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर,चौकों छक्को की बरसात कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।साथ ही युवाओं,महिलाओं,किसानों एवम् भूमिहीन साथियों सहित सभी वर्गो का विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम् ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।इस अवसर पर डोमेंद्र साहू,किशन साहू,बाबा ठाकुर,योगेश पटेल,महेश यादव,योगेंद्र पटेल,युगल,प्रशांत साहू,भास्कर,जयप्रकाश, युशु,दुर्गेश,युवराज यादव,मानसिंग,गगनदीप, दुष्यंत पटेल खिलाड़ी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
