उतई ।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हनोदा के शास. पूर्व माध्यमिक शाला में आदर्श गणित लैब एवं प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण एवं गणित मेला का शुभारम्भ एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंद्र यादव, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुरकर, सरपँच तेजराम चंदेल,विकास चन्द्राकर,बीईओ गोविंद साव,बी आर सी ,संजय चन्द्राकर,प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत आदर्श गणित लैब एवं प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण एवं गणित मेला का शुभारम्भ किया गया ।ततपश्चात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुंत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई। शाला के प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन व आवश्यक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर स्कूल के सभी शिक्षक गण, शाला समिति के अध्यक्ष ,राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।