Homeअन्यशासकीय प्राथमिक व प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी में वार्षिकोत्सव की धूम...

शासकीय प्राथमिक व प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी में वार्षिकोत्सव की धूम रही

दुर्ग ग्रामीण। शासकीय प्राथमिक व प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की धूम रही।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न परंपरा ,योग व खेलकूद को नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यअतिथि पोषण लाल साहू(सरपंच), विशेष अतिथि पी. आर.साहू (सेवानिवृत शिक्षक) , अध्यक्षता लेख राम साहू,हेमंत साहू, प्रेम साहू, डॉक्टर रोहित साहू ,ओमन साहू, धनजय साहू फूल बाई कोसरे , मनीष कुमार साहू (शिक्षक)थे।
मुख्यअतिथि पोषण लाल साहू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है दोनों स्कूल लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम, बागवानी ,खेलकूद के माध्यम से गांव के बच्चों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए शाला परिवार को शुभकामनाएं । विशेष अतिथि पीआर साहू जी द्वारा ने कहा कि लड़कों से कहीं ज्यादा लड़कियां आगे बढ़ कर के कार्य कर रही है। बेटों को संस्कारवान, खेलकूद और पढ़ाई में आगे लाना होगा। अध्यक्षता पीला राम साहू ने कहा की शिक्षक तो मेहनत करते हैं पलकों को भी अपने बच्चों के प्रति ध्यान देना बहुत जरूरी है तब जाकर के बच्चे जो है आगे बढ़ेंगे, संस्कारवान बनेंगे, चरित्रवान बनेंगें।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेनका बेलचंदन और प्रगति साहू ने बढ़िया समां बांधते हुए की।
जिसमें उन्होंने गत वर्ष के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद अन्य उपलब्धियों को सम्मिलित किया। बच्चों के शिक्षण में पालकों की सहभागिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
आए हुए अतिथियों एवं जनसमूह का आभार पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी के प्रभारी प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक प्रणव मंडरिक ने की।
इस मौके पर कोमल साहू , मनीष सिंह, शिवराम ठाकुर , संतोष यादव , गौरव यादव,अनिता , उमा,सावित्री,बैरागी,रागिनी यादव, शशी कोसरेे,फलेंद्र निषाद, कुमारी भावना, कुमारी राखी कुमारी कंचन एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments