पाटन। हमर लैब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन जिला दुर्ग ने 20 जनवरी को 150000 से अधिक टेस्ट करने का कीर्तिमान हासिल किया. ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमार लैब पाटन का उद्घाटन किया गया था। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से 20 जनवरी तक 150311 टेस्ट किए जा चुके हैं. हमर लैब पाटन में 54 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ शासन, जिला खनिज न्यास संस्थान एवं जीवन दीप समिति पाटन के संयुक्त प्रयास से हमर लैब का सफल संचालन। कलेक्टर दुर्ग, एसडीएम पाटन, जिला प्रशासन दुर्ग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में प्रखंड पाटन में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है. हमार लैब पाटन की टीम में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट सत्यम श्रीवास, सरस्वती वर्मा, श्वेता भारद्वाज, रमेश कुंभकर, धर्मराज, नेहा चंद्राकर, सुनीता वर्मा, दिव्या साहू, नेहा साहू द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बीपीएम पूनम साहू, स्टोर प्रभारी पोषण यादव, बीएएम ताकेश्वर देवांगन लगातार आवश्यक सामग्री व रिएजेंट आदि की उपलब्धता का जायजा ले रहे हैं.