छतीसगढ़ के खिलाड़ियों को झारखंड के राज्यपाल ने राज भवन बुलाया,,
पाटन ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम झीट जो की विगत 6-7 वर्षो से अनेक खिलाडी रस्ट्रिय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है, वही झीट गाव के खिलाडियों ने एक और नया उपलब्धि हासिल किया है, 16 जनवरी से 21 जनवरी तक झारखंड रांची मे आयोजित प्रथम खेलो इंडिया वुमेन खो खो लीग मे झीट की तीन बलिका लक्ष्मी पटेल, ईशा यादव, केतन् ठाकुर हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे है, गौरतलब है की ये तीनो खिलाडी महारास्ट्र सतारा मे हुई सब जूनियर (under14) राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप मे शानदार प्रदर्शन किया था इस के आधार पर इनका चयन खेलो इंडिया वुमेन लीग के लिए हुआ है । खेलो इंडिया वुमेन लीग के समापन समारोह के मुख्यअतिथि रहे रायपुर के पूर्व सांसद और झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैश् जी इनको जैसे ही पता चला की छत्तीसगढ़ की महिला खो खो टीम आई हुई है तो इन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, राज्यपाल भवन आने के लिए आमन्त्रित किया इस तरह खिलाडियों ने राज्यपाल जी अभिवादन को स्वीकार करते हुए सभी खिलाडी और कोच मैनेजर राज्यपाल भवन पहुंचे और वहाँ महामहिम राज्यपाल के साथ सभी खिलाडियों ने भोजन भी किया। खेलो इंडिया वुमेन लीग मे चयनित होने पर स्कूल के प्रधान पाठक छत्तरराम ठाकुर , शशिकला सिन्हा सरपंच, अंसु रजक जनपद सदस्य, पवन ठाकुर,धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच, राजेश्वर सिन्हा, मुकेश साहू शिक्षक, रोहित साहू शिक्षक, परमेश्वर पटेल, हेमंत पटेल,गोपेन्द् सिन्हा, ललित साहू, टिकेश् साहू और ऐड्वेंचर खो खो क्लब के सभी प्रशिक्षकों तथा सभी ग्रामिनो ने हर्ष व्यक्त किया है।
