Homeअन्यअकलोरडीह के युवाओं ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

अकलोरडीह के युवाओं ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

रोशन सिंह@उतई ।नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के निर्देशन पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ग्राम अकलोरडीह के युवाओं के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी। जिनमें कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री जे.एम. नेल्सन (अंतर्राट्रीय मूर्तिकार),विशिष्ट अतिथि श्री नितिन शर्मा( जिला युवा अधिकारी) विपिन चन्द्राकर (सांसद प्रतिनिधि), जीतेन्द्र सोनी (राज्य प्रशिक्षक ने.यू.के.) के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति में माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं को स्वामी जी के विचारों को सदैव आत्मसात कर जीवन पथ पर चलने की बात कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोषी निषाद जी (पार्षद वार्ड क्र. 3) ने किया। कार्यक्रम में गाँव के स्कूल बच्चों के माध्यम से बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया जिनमें उपस्थित सभी ग्रामीण जन में अत्यधिक उत्साह भरा माहौल बना हुआ था सभी ने एकता के सूत्र में बंधकर सदा सकारात्मक विचारों के साथ देश के नवनिर्माण में अपना पूर्ण समर्पण की शपथ ली, राज्य प्रशिक्षक श्री जीतेन्द्र सोनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने जीवन मे संस्कार को ग्रहण कर अपने गाँव, अपने समाज के उन्नति के लिए देशप्रेम की भावना को अपने अंदर से जागृत करने की बात कहते हुए कहा कि मनुष्य कभी परिस्थितियों का दास नही होता बल्कि वह उसका निर्माता नियंत्रणकर्ता और स्वामी होता हैं। संसाद प्रतिनिधि विपिन चन्द्राकर ने कहा कि हम सब एक है और हम सबके प्रयास से हमारा अपना गाँव अक्लोरडीह विकाश के शिखर पर पहुंच सकेगा। युवा क्लब के अध्यक्ष श्री हेमंत ठाकुर जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य अपने गाँव के युवाओं को एक कर उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को मंच के माध्यम से बाहर लाने व उस क्षेत्र में आगे बढ़ अपने समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कहीं।
साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुजीत बघेल, संजय वर्मा, डी. आर. सहारे, तिल्हारे जी, पुनिता वर्मा, संगीता साहू जी शिक्षक गण हेमलता मढरिया शिमला मरकाम प्रमिला ठाकुर कुलदीप वर्मा भगत कश्यप हेमलता वर्मा विशेष अतिथि नकुल वर्मा अजय सिंह फकिरा साहू देवा वाय वी सिंह भरत निषाद सभी को गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम के दौरान सभी युवाओं व बच्चों को अतिथियों के माध्यम से सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अक्लोरडीह के सभी युवाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments