भिलाई। अपने आसपास के पर्यावरण को सहेजने और समृद्ध करने हेतु “दुर्गा नगर पश्चिम,” भिलाई द्वारा “पौधारोपण और संवर्धन” का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित होकर (1 जनवरी से प्रारंभ होकर) आज 19/01/23 को दशहरा उद्यान में 10 बजे संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, भिलाई नगर निगम के सभापति – गिरवर बंटी साहू और सह अतिथि पत्रकार लाभेश घोष थे।
उक्त अवसर पर गिरवर बंटी साहू (सभापति~नगर निगम) ने कहा कि ” चुकि इस आयोजन में लोगों द्वारा 6 फीट बड़े पौधो को रोपित कर, तुरंत ट्री गार्ड लगाया जा रहा हैं और उन पौधों के संवर्धन की जिम्मेदारी, अपने बच्चों के नाम से, उसे गोद लेकर उठाई जा रही है, इसलिए यह पहल अनुकरणीय है।”

कार्यक्रम के संबंध में सचिव ऋषि कुमार ने कहा कि “पौधारोपण आसान है, लेकिन उसे सहेजकर बड़ा करना बहुत मुश्किल है इसलिए ज्यादातर पौधे वृक्षारोपण के एक साल बाद दिखाई नहीं देते।”
कार्यक्रम में सभापति ने लार्जेटोनिया और लाभेस घोष ने बरगद व कमेटी मेंबर्स द्वारा गुलमोहर, बॉटल पाम, पीपल, कोनोकारपस, आम, महोगनी, कदम, , मौल श्री, नीम, कनेर के पौधे लगाए गए, पौधों के संवर्धन हेतु विनोद हिरवानी , राज एम दुबे, ऋषि कुमार, रंजीव भल्ला, बी के साहू, देवकांत, जस्सी परमजीत सिंह, डा पवन देशमुख, नीलिमा वर्मा, विपिन पाल, हसन पिछोरे, शरीफ उल्लाह, सनाउल्लाह, मनहरण साहू, दीपक सुलेरे आदि परिवारो ने पौधों को गोद ले लिया है। आयोजन में श्रीमति चंदा हिरवानी, श्रीमति बीसन देशमुख, अरुण पंडा, खेमचंद साहू, रंजीत कुमार, चेलर्षि कुमार, शरद बाघमारे, जी. बी. पात्रो, भूपेश, अरमियान अली ने सराहनीय योगदान दिया।