खबर हेमंत तिवारी पांडुका _ भाजपा के राजिम विधानसभा प्रभारी श्री दीपक महस्के द्वारा पांडुका मंडल का आवश्यक बैठक लिया । बैठक संगठनात्मक चर्चा के लिए रखा गया था ।बैठक में प्रभारी श्री म्हस्के जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती लाने की बात कही और साथ ही साथ अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों का सहयोग करें ।और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करने की बात की साथ ही प्रभारी यह भी बात कही की आम जनता से मिले उनकी शिकायत को सुने और नोट करे और उनकी छोटी बड़ी समस्याओं में सहयोग करे।बैठक में शामिल प्रभारी दीपक महास्के , जिलाध्यक राजेश साहू ,जिला उपाध्यक्ष महेश यादव ,मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ,महामंत्री द्वय प्रकाश सिन्हा किसन कंडरा के साथ सभी शक्ति केंद्र प्रभारी मौजूद रहे ।
