पाटन। प्रिज्म प्राइवेट आई टी आई PU22000138 , ग्राम महका खुर्द पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मे दिनाँक 17.01.2023 दिन मंगलवार को प्लेसमेन्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भिलाई पॉवरहाऊस की कम्पनी ग्रेजुएट एग्रो एंड मेकेनिकल प्राइवेट लिमिटेड (GAME) के एच आर व पात्रा सर के व्दारा आभ्यर्थियो का साक्षात्कार किया गया कार्यक्रम में भिलाई, दुर्ग व पाटन क्षेत्र के आभ्यर्थि शामिल हुये जिसमे वेल्डर ट्रेड के 11 व फिटर ट्रेड के 07 अभ्यर्थियों का चयन किया गया l साक्षात्कार में चयनित छात्रों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया और प्रिज्म आई टी आई और प्रिज्म संस्थान का आभार व्यक्त किया. प्रिज्म आई टी आई प्रभारी सनत निर्मल कर ने बताया प्रिज्म प्लसेमेंट सेल लगातार अपने संस्थान और दूसरे शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के लिए इस प्रकार का आयोजन करता रहा है विगत वर्ष में यहां ऐटमास्को भिलाई और अन्य मल्टीनैशनल कंपनियों ने भी प्रिज्म में प्लसेमेंट में भाग लिया था , रोजगार के लिए यह अभिनव प्रयास प्रिज्म प्लसेमेंट सेल और संस्थान के लिए प्रसंशनीय है।