Homeजनसमस्याअमृत सरोवर निर्माण से भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी,,,

अमृत सरोवर निर्माण से भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी,,,

ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर के कार्य से जल सरंक्षण कर भूजल स्तर को बढ़ाने में मिलेगी मदद, निर्माण कार्य से ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आजादी का अमृत महोत्व के अंतर्गत विकासखंड में 19 अमुत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। जल संरक्षण एवं जलसंचय करने तथा भूजल स्तर में वृद्धि के उदेश्य से यहां कार्य हो रहा है। इसी क्रम में अजादी का अमृत महोत्व के अंतर्गत होने वाले अमृत सरोवर के कार्यों में ग्रामीणों की जागरुकता हकदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा माहवार विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण किया गया है। महोत्सव पर देश के सभी जिलों में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है तथा प्रत्येक जिलों में 75 अमृत सरोवर के निर्माण अथवा नवीनीकरण का लक्ष्य शासन द्वारा रखा गया है। विकासखंड डौण्डी में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 31 नए अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लक्ष्य है। इसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत 01 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा जिसमें ग्राम सभा का आयोजन एवं अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूह की बैठक, महिला स्व सहायता समूह द्वारा डोर टू डोर अभियान और रैली, वृक्षारोपण अभियान, पंचायत भवन में दीवार बैनर पोस्टर आदि से जागरुकता कार्यक्रम सहित विधि आयोजन होगें तथा इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भविष्य के लिए उसे आजीविका के रूप में विकसित करना है। विकासखंड में अमृत सरोवर के रूप में विभिन्न तालाबों का नवीनीकरण एवं नए तालाबों का निर्माण हो रहा है। इन कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा साथ ही अमृत सरोवरों से अजीविका के नए रास्ते खुलेगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments