**छुरा…. छत्तीसगढ़ शाकंम्भरी सेवा संस्थान के तत्वधान में एक दिवसीय 19-1-2023 दिन गुरुवार समय 2से5 बजे तक छुरा नगर में निशुल्क लकवा शिविर का आयोजन मरार पटेल समाज भवन रेस्ट हाउस रावनभाटा के पास रखा गया है जिसमें लकवा मरीजों को श्री राम सेवा संस्थान के द्वारा 5 दिनों की दवाई निशुल्क दिया जाएगा साथ ही मरीजों को स्वस्थ होने विशेष जानकारी दिया जाएगा गरियाबंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल के द्वारा अधिक से अधिक मरीजों को शिविर में शामिल होने अपील किया गया।