सांसद विजय बघेल,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं का माना आभार
उतई (सतीश पारख)। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा अपनी कार्यकारिणी में उतई को सम्मान देते हुवे नगर के युवा समाजसेवी तथा रोहित प्रॉपर्टी के सीईओ रोहित साहु को जिला मंत्री पद से नवाजा गया है ।अपनी इस नियुक्ति के लिए रोहित साहु ने लोकसभा सांसद विजय बघेल जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है ।उनकी नियुक्ति पर उतई मंडल भाजपा भाजयुमो छात्र संगठन महिला विंग तथा पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं तथा शूभचिंतक साथियों ने उन्हें बधाई दी है ।