Homeअन्यप्रभारी मंत्री नगरी में विभिन्न कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल

प्रभारी मंत्री नगरी में विभिन्न कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल

छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास मंत्री व धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री अनीता भेड़िया जी का विभिन्न आयोजनों में नगरी आगमन हो रहा है जिसमें नगरी नगर के वार्ड क्रमांक 1 चुरिया रीडिंग में शहीद वीर नारायण जी की मूर्ति आवरण एवं सिविल अस्पताल नगरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल सोम, के नामकरण एवं क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान सभा का कार्यक्रम 17/1 /2023/ दिन मंगलवार को समय 12:00 सिविल अस्पताल नगरी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगरी आगमन हो रहा है साथ ही इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव अध्यक्षता व अति विशिष्ट अतिथि पी .एस .एल्मा. आई ए. एस. संचालक मंडी बोर्ड शासन रायपुर, विशेष अतिथि बीरेश ठाकुर संगठन प्रभारी जिला धमतरी ,श्रीमती अंबिका मरकाम पूर्व विधायक संरक्षण गोंडवाना समाज नगरी, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी सिहावा, रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी श्रवण मरकाम संरक्षण गोड़वाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी, कुंदन साक्षी संरक्षण गोंडवाना समाज सेवा समिति नगरी, के. आर. बोरझरिया अध्यक्ष हलबा समाज तह. नगरी सिहावा ,छेद प्रकाश कौशिक अध्यक्ष गोड़ समाज तहसील नगरी सिहावा, हृदय नाग अध्यक्ष हल्बा समाज उपगढ़ नगरी, बुधलाल नेताम अध्यक्ष कुमार समाज नगरी ,भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नगरी, कैलाश नाथ प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, अखिलेश दुबे ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल ,रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि नगरी, राजेंद्र कुमार सोनी सदस्य कृषि उपज मंडी नगरी, टिकेश्वर ध्रुव पार्षद वार्ड क्रमांक 1 जंगलपारा नगरी ,डोमार सिंह ध्रुव अध्यक्ष संयोजक कर्म .अधिक. फेड क्लब नगरी, सुरेश ध्रुव, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कर्म प्र.नगरी,होमबति ठाकुर सहायक अध्यापक शासकीय महाविद्यालय धमतरी आदि की अतिथि में कार्यक्रम संपन्न की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments