Homeअन्यकर्णेश्वर धाम में हो रहे विभिन्न विकास कार्य,,, 5 फरवरी से पांच...

कर्णेश्वर धाम में हो रहे विभिन्न विकास कार्य,,, 5 फरवरी से पांच दिवसीय मेला महोत्सव

आशा शर्मा की रिपोर्ट
सिहावा नगरी। ऐतिहासिक कर्णेश्वर मन्दिर में विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से जारी है ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्णराज द्वारा निर्मित कर्णेश्वर महादेव मन्दिर को सजाने सवारने में मन्दिर ट्रस्ट लगा हुआ है।अभी मन्दिर परिसर का चौड़ीकरण,रंगमंच व भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण हो रहा है।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि शासन की योजनाओं के साथ जनभागीदारी बढ़ी है।परिसर के भीतर ,रंगमंच व मन्दिर प्रांगण के सामने विशाल डोम दान दाताओ के सहयोग से निर्माणाधीन है पेयजल की व्यवस्था सुधारने हेतु प्रयास जारी है।सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्णेश्वर धाम में सामुदायिक भवन हेतु तीस लाख रुपये देने की घोषणा की है।ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव 5फरवरी से 9 फरवरी तक होगा।जिसकी अंतिम तैयारी बैठक रविवार को मन्दिर प्रागण में हुई।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों,मीना बाजार, बाजार नीलामी, मेला महोत्सव को सफल बनाने बनी समितियो द्वारा संपादित किये जा रहे कार्य की समीक्षा कर कार्यो में तेजी लाने पर चर्चा हुई।इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव रामभरोसा साहू,नागेन्द्र शुक्ला,कलम सिंह पवार,पवन भट्ट,नोहर साहू,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर, मोहन पुजारी,प्रकाश बेस,अमृत नाग,कमल डागा,प्रेमलता नागवंशी,महेंद्र कोशल, पेमन स्वर्णबेर,बबलू गुप्ता, बंटी जैन, रामगोपाल साहू,ललित निर्मलकर, रवि भट्ट,हनी कश्यप,राजू सोम,प्रताप सुरेशा, दीपक यदु,आनंद अवस्थी,पंकज ध्रुव ,उत्तम साहू,दुर्गेश साहू,कुलदीप साहू,कोशल साहू,प्रेमजीत छाबड़ा,होरी लाल पटेल,नरसिंह मरकाम,अनिरुद्ध साहू,खम्मन आडील,भानु साहू आदि की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments