उतई ।दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदूर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 14 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक ग्राम काशीडीह में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रेखा राम भारती प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौराभाठा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरजा रानी पाठक प्राचार्य दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदूर ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक गण एवं ग्रामीणों में सक्रिय सदस्य श्री अरुण भारती उपस्थित रहे।
मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा इकाई के स्वयंसेवकों को ऊर्जा युक्त संबोधन प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार टांडेकर एवं सहायक अधिकारी डॉ कल्याणी बघेल द्वारा उद्घाटन समारोह में पधारे समस्त अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।