गरियाबंद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला गरियाबंद के द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं मकर संक्रांति उत्सव में जिले का विराट पथ संचलन गरियाबंद में सम्पन्न हुई जिसमें जिले भर के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में विभाग संघचालक गिरीश दत्त उपासने, जिला संघचालक रूपेंद्र साहू, एवं मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र के सह प्रचारक प्रमुख अशोक पोरवाल कार्यक्रम में रहे।
गरियाबंद जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशुमंदिर भवन से आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पूरे नगर भर के चौक चौराहे होते विराट पथ संचलन किया गया। संघ के द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाते हुवे नगर के चौक चौराहो में नगरवासियो द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
वही नगत भ्रमण के पश्चात नगर के गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पोरवाल जी ने कहा कि अनेक महापुरुषों की देन से आज समाज सामाजिक समरसता की ओर अग्रसर हो रहा है इसी कार्य को संघ के तृतीय माननीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस जी ने सामाजिक समरसता हेतु अपने परिवार से प्रारंभ किया। संघ के सभी स्वयंसेवक ने अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक समरसता के कार्य करते हैं।
मकर संक्रांति के अवसर पर हम ये प्रण ले की सामाजिक समरसता के साथ पतंग और डोर की भांति एक होकर रहे तब हम समाज को एक नई दिशा की ओर ले जा सकते हैं । समाज मे व्याप्त कुरूतियों को दूर करने के लिए सामाजिक समरसता का भाव के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। पथ संचलन में नगर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे और साथ ही भरतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक डमरूधर पुजारी भी रहे। सभा का आयोजन के पश्चात सभा का समापन किया गया।