**देवकर/साजा(सुनील नामदेव)-आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी देवकर क्षेत्र के ग्राम राखी में अपने ज्येष्ठ भ्राता प्रमोद चौबे और प्रदीप चौबे द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव में उपस्थित होकर कथाव्यास भागवताचार्य जी के श्रीमुख से भागवत सुनने के लिए के लिए उनका आगमन हुआ व्यास पीठ का दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए आशिर्वाद की कामना की,श्री भागवत भगवान आप सभी का कल्याण करें, यही कामना है।