बेल्हारी में जारी रामायण मेला महोत्सव के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,दूसरे दिवस 12 मंडलियों ने रामकथा सुनाई
जामगांव आर @मनीष चंद्राकर। पाटन क्षेत्र के ग्राम बेल्हारी में जारी रामायण मेला में दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने रामकथा का श्रवण किया,कथा पंडाल में मकर संक्रांति उत्सव में सूर्य देव की विशेष पूजा एवं सुंदर कांड का पाठ हुआ,आयोजन स्थल में लगाई गई हनुमान जी एवं राम दरबार की चलित झांकी जनमानस में आकर्षण का केंद्र बना रहा वहीं मेला स्थल मे लगे मीना बाजार में भी लोगों की भीड़ जुटी रही! शनिवार को कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी,भाजपा नेता लालेश्वर साहू,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू शामिल हुए और रामकथा सुनी ! मौके पर कांकेर सांसद एवं तुलसी मानस प्ररिष्ठान के सरंक्षक मोहन मंडावी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को अपनी चौपाइयों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया,रामायण की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार में गोस्वामी तुलसीदास का योगदान अतुलनीय है,वहीं अगली पीढ़ी तक रामायण की शिक्षाएं पहुंचाने में रामायण मेले के ऐसे आयोजन मददगार साबित होंगे ,उन्होंने छग में बढ़ते धर्मांतरण पर जनमानस आगाह करते हुए कहा मतांतरण हमारे निज धर्म और लोक संस्कृति पर बड़ा आक्रमण है इसका मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत है ,सांसद मंडावी ने उपस्थित माताओ को कहा बेटियों को शादी में दहेज ना दें बल्कि उन्हें रामचरित मानस ग्रंथ दें,यह रामायण हम सबके जीवन संसार को सम्हालने और संवारने की अलौकिक क्षमता रखती है !

आयोजन के दूसरे दिन अयोध्या कांड,अरण्य कांड एवं किष्किंधा कांड के प्रसंगों पर परसाही,भाठागांव कुरूद,दल्लीराजहरा, मोहरेंगा धमधा, लामीडीह पिथौरा,राजिम,डोंगरगढ़, धमतरी, नारायणपुर,कैम्प 2 भिलाई,कोपेडीह अभनपुर की मानस मंडलियों ने संगीतमय रामकथा सुनाई ! कार्यक्रम स्थल में आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष चंद्राकर,सरपंच जितेश्वरी हलधर महमल्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू,यादमल गोलछा,दीपक बंसोड़,भूषण चन्द्राकर,रामसिंह बंसोड़,टीकम लाल चन्द्राकर,अमित राठी,संदीप शर्मा,लेखनारायन जारके,मोहित निषाद,सनत शर्मा,बीएल कौशिक,नरेश महतो,विक्की साहू,नेवेन्द्र प्रजापति,रोमलाल साहू,भेंन चन्द्राकर,संतोष लहरे,हलधर महमल्ला,आनंद बंसोड़,मोहनीश प्रजापति,अंकित शुक्ला ,ईशु बंसोड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे !
फ़ोटो–