पाटन ।कृष्ण किंकर मंगल मूर्ति मारुति यज्ञ सेवा सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो के तत्वाधान में 15 जनवरी 2023 से 22 जनवरी तक ग्राम घुघवा (क) में मंगलमूर्ति श्री नारायण सरोवर के पास नवदिवसीय राम नाम महामंत्र मानस जप महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भब्य आयोजन किया गया है।जिसमें 14जनवरी दिन शनिवार की सायं 4 बजे श्री हनुमान पूजन एवं सुंदर कांड का पाठ हुआ।आचार्य पवन द्विवेदी और अवधेश शर्मा ने बताया की 15 जनवरी 2023, कृष्ण सप्तमी शनिवार को प्रात: 9 बजे जल यात्रा एवं ग्रामदेवता निमंत्रण, मण्डप प्रवेश, वेदी पूजन, मध्यान्ह पश्चात् 3 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा, सत्संग 16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक बेदी पूजन प्रातः 9.30 बजे से 12 बजे तक जप महायज्ञ एवं आरती मध्यान्ह पश्चात् 2 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी ।यज्ञाचार्य आचार्य पं. पवन कुमार होंगे।
गजानन प्रसाद अवस्थी (पहंडोर वाले) उतई के द्वारा भरत मिलाप प्रसंग 15 जनवरी से 17 जनवरी तक रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक मानसगान होगा।
पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सत्संग समय : मध्यान्ह 2 बजे से संध्या 6 बजे तक 18 से 22 जनवरी 2023 तक। 22 जनवरी को प्रातः 7. बजे से वेदी पूजन, हवन एवं पूर्णाहूति महाभंडारा का आयोजन किया गया है। 18 से 22 जनवरी तक रात्रि 8 से 11 बजे तक दुष्यंत शर्मा का पंडवानी कार्यक्रम होगा।
शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी लिया गया। जिसमे आचार्य पवन द्विवेदी अवधेश शर्मा, सरपंच लोकेश साहू, नरेंद्र गौर, लखन लाल वर्मा, रमेश यादव, संतोष दास, योगी साहू, भगवानी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
60 लाख की लागत से बन रहा है विशाल भवन
श्री नारायण धाम क्षेत्र घूघवा में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बी एस पी द्वारा 60 लाख की लागत से यह भवन बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से इस क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिल जायेगी। ग्रामीणों ने इसके लिए बी एस पी प्रबंधन का आभार भी जताया है।
घुघवा(क) मे 15 जनवरी से नवदिवसीय राम नाम महामंत्र मानस जप महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भब्य आयोजन
RELATED ARTICLES