उतई ।नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर ने कहा कि नगर पंचायत उतई के कांग्रेसी अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी द्वारा दो पार्षदो को पीआईसी से हटाकर दोनों समाज को अपमानित किया है यह उनकी दोनों समाज को लेकर हीनभावनाओ से भरे मानसिकता का परिचय है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रिश्तेदार होने के कारण नगर पंचायत में कार्यरत दोनों समाज के कर्मचारियो से भी लगातार भेदभाव किया जाता रहा है कुछ माह पूर्व में भी नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियो को नगर से 10 किमी दूर मंत्री के गृहग्राम पाउवारा स्थित अपने खेत में दबावपूर्ण तरीके से कृषि कार्य भी करवाए थे जिसकी शिकयत जिला प्रशासन से की गई थी लेकीन मंत्री जी के भाई होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी के संरक्षण होने के कारण व अध्यक्ष के तानाशाही रवैया के कारण कोई भी कर्मचारी अपने साथ हो रहे इस भेदभाव व अत्याचार के बारे में खुल के बोल नही पा रहें है अध्यक्ष के इस हीन भावना से बहुत से कर्मचारी व उनके स्वयं के कांग्रेस पार्टी के लोग भी प्रताड़ित है ।