पाटन। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी जयंती के अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.सुरेश साहू द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर रखा गया,जिसका शुभारंभ तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू एवं समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किए। शिविर में आरोग्यम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर दुर्ग के डॉ.आर.के.साहू (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉ.प्रशांत अग्रवाल (नशामुक्ति एवं मनोरोग विशेषज्ञ),डॉ.राघवेन्द्र वर्मा (श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ) एवं गायत्री हॉस्पिटल भिलाई के डॉ. सिद्धार्थ बैनर्जी (पेट संबंधित लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं अपेक्स आई हॉस्पिटल एवं रेटीना सेंटर दुर्ग के डॉ सुयश नोएल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) के द्वारा 500 से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच किया गया और आवश्यक परामर्श दिए।

साथ ही बालाजी ब्लड बैंक सेंटर भिलाई के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। रक्तदान मानवता के सेवा में सबसे बड़ा दान और एक महान कदम है।रक्तदान से हम लोगो के जीवन बचा सकते हैं। इस पुनीत कार्य में हमारे समाज के 22 युवाओं ने अपना रक्तदान कर सामाजिक संदेश देने का काम किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



