देवरीबंगला / शुक्रवार को ग्रामीण स्तरीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत कापसी एवं अछोली के मध्य खेला गया। जिसमें कापसी की टीम 5 रन से विजय हुई। मेंच में मैन ऑफ द मैच अकाश कुमार को प्राप्त हुआ। हरीश देवांगन ने दो विकेट लिए तथा आकाश कुमार ने 27 रन बना कर टीम को विजय दिलाई। मैच के उत्साहवर्धन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, यादराम भंडारी, सरपंच ढालसिंह ठाकुर उपस्थित थे। आयोजन समिति नवजोत क्रिकेट क्लब एवं ग्रामीण है। ग्रामीण स्तरीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष करण राजपूत, कुणाल देवांगन, सागर अलेद्र, कुंदन राजपूत, धनेश्वर साहू मोती ठाकुर राजा देवांगन भोज देवांगन, उत्तम राजपूत, राहुल भंडारी, ने सहयोग किया।