खबर हेमंत तिवारी पांडुका / 11जनवरी 19 जनवरी तक पांडुका बस स्टैंड स्थित निज निवास में श्री मद भागवत पुराण का भक्ति संगीतमय कथा आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे स्व छबिलाल साहू की प्रथम पुण्य तिथि और वार्षिक श्राद में आत्म शांति हेतु यह आयोजन किया जा रहा है । भगवताचार्य पंडित हरिशरण वैष्णव कनेरी धमतरी वाले के द्वारा संगीतमय आयोजन के माध्यम से श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है । पंडित जी ने कथा में गंगा मईया की महिमा का बखान कर बताया कि इंसान को अपने जीवन काल में एक बार जरूर गंगा मैय्या के दर्शन करना चाहिए स्नान करना चाहिए क्यों की भारत में जन्म आपको इसीलिए मिला है ।की आप चारो धाम का दर्शन , देव दर्शन करे। पुण्य कमा सके ,नही तो दूसरे जन्म आपका भारत भूमि में नही होगा ।क्यों की भारत भूमि में जन्म लेने देवता भी तरसते है ।यह सौभाग्य आपको मिला है इसका सदुपयोग करे । सनातन धर्म के अनुसार गंगा माता अवतरण जनकल्याण निमित मात्र के लिए हुवा है ।इस प्रकार कथा के तीसरे दिन अमरकथा के बारे में भी कथा सुनाकर श्रोताओं को ज्ञान ,सत्संग आदि का वर्णन किया श्री मद भागवत कथा का आयोजन कर्ता स्व छबि साहू धर्मपत्नी किरण साहू पुत्र नगेंद्र साहु गौतम साहू एवम समस्त साहू परिवार द्वारा किया जा रहा है । कथा सुनने ग्राम सहित आसपास के ग्राम सरकड़ा ,कुटेना,रजनकटा,अतरमरा,पोंड आदि के भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है ।
