*लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद*छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण की मंाग को लेकर राज्य भर के विभिन्न विभागो में अपनी सेवाये दे रहे समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी आगामी 16 जनवरी से 20 जनवरी तक 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन करेगे। जिसमें 04 दिन तक प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी जिला मुख्यालयो में व 20 जनवरी को प्रांत स्तर पर प्रदेश मुख्यालय में एक जुट होकर नियिमतीकरण की आवाज को बुलंद करेगे। जिला गरियाबंद संयोजक आशिश कुमार सिंह एवं अमृत लाल भोसले ने बताया कि राज्य सरकार के सत्ता में आने के पूर्व जारी राज्य कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार किये गये जन घोषणा पत्र दूर द्ष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा जिसे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अपना संकल्प पत्र में उल्लेखित बिन्दु क्रमांक 11 में अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा किया गया है। पुरे प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार सत्ता के पूर्व चुनाव के समय कर्मचारियों को नियमितीकरण की बात कर अपने पक्ष मे ंवोट देने का निवेदन करते आया है। जिसका परिणाम राज्य में 72 सीट के साथ कांगेस सरकार की महा विजय रहा है। जो कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर 10 दिवस में संविदा कर्मचारियो को नियमितीकरण कर देने का वादा किया था। पर आज सत्ता में बैठे 04 वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी राज्य भर के समस्त विभागों में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी आज भी नियमितीकरण की बाट जोह रहे है। राज्य विधानसभा के विभिन्न सत्र में राज्य सरकार द्वारा विधान परिषद मे ंनियमितीकरण किये जाने की बात स्वीकार किया है व राज्य सरकार के विभिन्न केबिनेट मंत्रीयो के साथ स्वय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा अलग अलग मंचो में भी घोषणा पत्र में किये गये नियमितीकरण के वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया है। लेकिन सरकार के 04 वर्ष बीत जाने से अनियमित कर्मचारियों का धैर्य टुटते जा रहा है। सब्र का बांध अब छलकने लगा है वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र में बजट पेश किया जाना है। जिसे लेकर संमस्त संविदा कर्मचारी एक बार पुनः लामबंद होकर प्रांतीय आह्वान पर 05 दिवसीय हडताल के माध्यम से राज्य शासन को नियमितीकरण की याद दिलाते हुए 26 जनवरी को नियिमतीकरण की सौगात देकर राज्य पूरें देश के सामने सरकार की छवि ष्ष्जो कहा से कियाष्ष् की बने व पुनः सत्ता में आने के लिये मिल का पत्थर साबित हो यही आकाक्षा के साथ 05 दिवसीय आंदोलन को बाध्य है। प्रांत स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 16 जनवरी से 19 जनवरी तक चलने वाली पाँच दिवसीय हडताल में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक 04 दिवस तक का हडताल जिला मुख्यालय में समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति होगे व 19 जनवरी को ही दोपहर 02 बजे पश्चात हडताल नियत स्थल गांधी मैदान से महारैली के रूप में धरना स्थल गांधी मैदान से संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर जिला गरियाबंद को राज्य सरकार के नाम नियमितीकरण हेतु ज्ञापन सौपेगे। आंदोलन के पाचवे दिवस 20 जनवरी को जिला गरियाबंद के समस्त संविदा कर्मचारी राज्य मुख्यालय में धरना एवं रैली में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुचेंगे। छत्तीसगढ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी संघ में विभिन्न संविदा सघठन के संविदा कर्मचारी अधिकारी एक बैनर के तले अपनी आवाज को बुलंद करने हेतु लामबंद हुए है तथा अलग अलग विभागो में सेवाये दे रहे संविदा कर्मचारियों में से चन्द्रहास श्रीवास, कन्हैया साहू, चन्द्रभूषण पटेल, भुपेन्द्र सिन्हा, छगन साहू, लोकेश साहू, राकेश वर्मा, गोपाल साहू, मनीष बंजारे, पतंजल मिश्रा, विनीता साहू आदि द्वारा कलेक्टर जिला गरियाबंद को 05 दिवसीय हडताल की सूचना दिया गया। तथा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद से गांधी मैदान में 04 दिवसीय हडताल हेतु गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन रैली व लाउडस्पीकर की अनुमति हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति मांगा गया है।
