खबर हेमंत तिवारी आरोप___पाडूका/_छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारि संघ जिला गरियाबंद ने संयुक्त मंच तत्वावधान मे अपनी एक सुत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम गरियाबंद अपर कलेक्टर नायब तहसील दार को ज्ञापन सौपा । अंशकालीन कर्मचारी ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार नारेबाजी की और अपर कलेक्टर को अपनी समस्याओ से अवगत कराया।यूनियन का जिलाध्यक्ष चोवाराम गन्धर्व ने बताया की उनके साथ वादाखिलाफ़ी कर रहा है। अपने चुनावी घोसना पत्र मे अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर मानदेय देने की घोसना किया था। जो की आज तक अमल नही किया ।