खबर हेमंत तिवारी पांडुका / समीप ग्राम पंचायत पोंड में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पद संचालन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंड में 12 जनवरी दिन गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।. स्वामी विवेकानंद के रूप में 7 भैया तैयार हुये थे और समिति के सदस्य 7 शामिल हुए, आचार्य 06 एवं दीदी जी ,.विद्यालय के भैया 113 बहन 105, अन्य पालक 60इस तरह कुल 303 की संख्या में शामिल हुए।और इस गरिमामयी आयोजन में सभी ने सहयोग प्रदान किया और आयोजन को सफल बनाए ।।
