**उतई *(सतीश पारख)* जय मां बंजारी जस झांकी मंडली उतई के तत्वाधान में नगर वासियों के सहयोग से 21 एवम 22 जनवरी को दो दिवसीय देवी जस गायन,झांकी, फाग,रामधुनि,एवम पंडवानी सम्मेलन आयोजित है ।कार्यक्रम का शुभारंभ 21जनवरी को सुबह 10 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी के मुख्य आतिथ्य ,उपाध्यक्ष नगर पंचायत उतई रविंद्र वर्मा की अध्यक्षता तथा प्रहलाद वर्मा पार्षद,तोषण साहु पार्षद,महिमा अस्पताल के संचालक टी आर यादव, नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अश्वनी चंद्राकर, उतई सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा एवम सभी पार्षदों की विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा।पुरुस्कार वितरण 22 जनवरी को रात्रि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद होगा। दो दिवसीय आयोजन में 21 जनवरी शनिवार को संध्या आरती में क्षेत्र की पूर्व विधायक व मंत्री रमशिला साहु तथा 22 जनवरी को संध्या आरती में क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहु उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय देवी जस गायन,झांकी, फाग, रामधूनी,एवम पंडवानी सम्मेलन 21,22 जनवरी को नगर के दशहरा मैदान में
RELATED ARTICLES