**रिसाली *(सतीश पारख)* चैलेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब डुंडेरा के तत्वाधान में रिसाली निगम क्षेत्र के ग्राम डुंडेरा में 14 एवम 15 जनवरी को दो दिवसीय सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ 14 जनवरी शनिवार को सुबह 9:30 बजे होगा ।आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा करेंगी।विशेष अतिथि के रूप में केशव बंछोर सभापति रिसाली निगम,राजेंद्र साहु अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग,हर्ष साहु,अरुण सिसोदिया,रिसाली निगम के प्रभारी खेलकूद एवम युवा कल्याण सनीर साहु,तरुण बंजारे एल्डरमैन,रोहित धनकर पार्षद डुंडेरा, विकी चंद्राकर पार्षद डुंडेरा,हरीश नायक पार्षद जोरातराई,दिवाकर गायकवाड़ अध्यक्ष उतई सोसायटी,विकास जायसवाल,मनहरण साहु,सतीश यादव,शैलेंद्र प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। उक्त जानकारी विजय साहु डुंडेरा ने दी।