पाटन। तहसील साहू संघ पाटन युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विराट साहू युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया है।
सम्मलेन के पूर्व समाज के युवक-युवतियों द्वारा विश्राम गृह पाटन से विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जो पाटन नगर के आत्मानंद चौक, पुराना बस स्टैंड से होकर पुराना बाजार चौक,नगर पंचायत पाटन होकर आजाद चौक,चंडी मंदिर होकर कार्यक्रम स्थल साहू सदन पाटन पहुंचे।
