खबर हेमंत तिवारी पाण्डुका — विकास खंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन पांडुका अंचल के सबसे बड़े ग्राम पोंड मे किया गया था छुरा ब्लॉक के 74ग्राम पंचायतों को 15सेक्टर में बाटा गया था। जिसमे से 09मंडली का चयन हुआ था जिसका पोंड में फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने अमितेश शुक्ल राजिम विधायक के गरिममई उपस्तिथि में आयोजन में भाग लिया और पुरस्कार वितरण किया गया।रामायण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने आए अमितेश शुक्ल ने भगवान श्री राम सीता के मूर्ति का पूजा अर्चना करने के बाद श्री राम कथा का रसपान किया ग्राम पोंड मे सरपंच के मांग पर हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल का घोषणा किया। कार्य क्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंग साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्रा, जनपद पंचायत उपध्यक्ष गौरव मिश्रा, राजू निसाद गजेंद्र साहू, सतीश चौरे, खोवालाल शर्मा वा बड़ी संख्या में आसपास गावो के ग्रामीण एवम पांडुका अंचल के ग्राम पंचायत के सचिव एवम सरपंच मौजूद थे।
पोंड में हु वा विकास खंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन
RELATED ARTICLES