- नगर आदिवासी समाज ने माना मंत्री का आभार
उतई (सतीश पारख) नगर आदिवासी समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए गोड़वाना समाज उतई वार्ड क्रमांक 13 में भवन विस्तार हेतु क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा दस लाख रुपए के स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए गोंडवाना समाज उतई एवं नगर कांग्रेस कमेटी उत्ई की ओर से मंत्री का आभार व्यक्त किया गया है ।आभार मानने वालों में गोंडवाना समाज अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम, उपाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर , गोंडवाना समाज मुडादार हरिशंकर ठाकुर , रामदयाल ठाकुर, जेठू राम मंडावी , पार्षद संतोषी कुंजाम , पार्षद योगेश ठाकुर ,संतोष नेताम ,पूर्व अध्यक्ष आर आर धुर्वे, श्रीमती केशनी भाई ,गुलाब बाई मंडावी ,रजवंती ठाकुर ,पुनेशवर ठाकुर, गणेश ठाकुर ,पवन कुंजाम ,गीतेश कुंजाम, एवं सभी गोंडवाना समाज महिला युवा प्रकोष्ठ ने आभार व्यक्त किया है ।